केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी 17 सितंबर को कोटा दौरे पर रहें. उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया. मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में परिवर्तन आएगा और रिकॉर्ड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.

बीजेपी के समय राजस्थान अग्रणी प्रदेशों में था, लेकिन आज पिछले पायदान पर पहुंच गया. भ्रष्टाचार, पेपर लीक, दलितों पर अत्याचार व बलात्कार में राजस्थान एक नंबर पर पहुंच गया है. किसान, बेरोजगारों और युवाओं के साथ धोखा हुआ है. अशोक गहलोत ने जनता से वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए हैं.
पूरा परिवार एक है और एक होकर रहेगा
कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान के सभी कर्मचारी और किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वसुंधरा राजे की यात्रा से गैरमौजूदगी पर यह बोले कि हमारी पार्टी में सब एक साथ चल रहे हैं. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत पर वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की है. पूरा परिवार एक है और आने वाले समय में हम सभी एक होकर राजस्थान में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड बहुमत के साथ बनेगी. कांग्रेस के समय हमारी अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी आज हम दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी शक्ति के रूप में सामने आए हैं.
