राज्य निदेशक ने किया नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय का निरिक्षण
- श्रीगंगानगर, 23 जुलाई। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, श्रीगंगानगर कार्यालय में ’सोशल मीडिया पर युवाओं के सकारात्मक सहभागिता’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक श्री पवन अमरावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह शेखावत द्वारा की गयी।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक श्री पवन अमरावत ने कहा कि युवाओं को वर्तमान समय में एक युवा की भूमिका एवं उसके द्वारा जो जागृति के कार्य किये जाने चाहिए के बारे में चर्चा की। नेहरू युवा केन्द्र में एक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक की भूमिका के बारे में बताते हुए उन्हें आमजन को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। वर्तमान समय में बढ़ती हुई जनसंख्या के बारे में भी चर्चा करते हुए उसके लिये लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं का यह दायित्व है कि वह सोशल मीडिया का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए इसका उपयोग करें और जैसा कि देखा गया है सोशल मीडिया पर वर्तमान दौर में बिना किसी तथ्य के प्रमाणीकरण के बिना ही परोसी जा रही है जिसका हमारे जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है ऐसे समय मैं नेहरू युवा केंद्र के युवाओं का यह दायित्व है कि वह सोशल मीडिया पर सकारात्मक जानकारी आम आमजन तक कैसे पहुंचाए। इस पर हमारी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।