राजस्थान में शुक्रवार को कई जिलों में मानसून काफी सक्रिय दिखाई दिया। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 10 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। इस दौरान शुक्रवार को दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्व राजस्थान के ऊपर मानसून का व्यापक असर देखने को मिला। मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान करीब दो दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून की सक्रियता राजस्थान में 10 जनवरी तक रहेगी। इस दौरान प्रदेश में शुक्रवार को भी टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनू समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिला। टोंक में कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले।
अगले 24 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार परिसंचरण तंत्र दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जो बीकानेर से सीकर होकर गुजर रहा है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आज मानसून सक्रिय है। इसके कारण जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के अनेक भागों में 24 घण्टों के दौरान बारिश होने और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अधिक बारिश होने की संभावना है। टोंक और आसपास के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है। इसके चलते शुक्रवार को टोंक जिले में दिनभर झमाझम बारिश का दौर जारी रहा।
6 से 10 जुलाई तक जानें कहां बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में 6 जुलाई को भी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। इसी तरह 7, 8 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भी बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में बारिश का दौर 10 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में अगले दो-तीन दिन दोपहर बाद में गर्जन और आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं जोधपुर संभाग के पूर्वी और उत्तरी भाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बताई गई है।
बीसलपुर बांध का जलस्तर 310 आरएल मीटर के पार पहुंचा
राजस्थान की राजधानी सहित कई जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में अब पानी की तेज आवक होने लगी है। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत जिलों में बारिश का दौर चलने के कारण बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी है। पिछले 24 घंटे के दौरान बांध में 41 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बीसलपुर बांध के सूत्रों के अनुसार बांध का जल स्तर आरएल 310.07 मीटर पहुंच गया। बांध का जल स्तर में बनास नदी में पानी की आवक होने के कारण बढ़ा है, जो राजधानी जयपुर सहित कई जिलों के आमजन और किसानों के लिए राहत देने वाली बड़ी खबर है।
खेतड़ी में बाजार बने दरिया, तेज बहाव में बह निकला एक व्यक्ति
राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश का व्यापक का असर देखने को मिला। इसी तरह झुंझुनू के खेतड़ी कस्बे में तेज बारिश के बीच सड़के पानी का दरिया बन गई। इस बीच पानी के तेज बहाव के कारण बाजार में एक युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने बताया कि विजेश कुमार तेज बारिश के बीच बाजार से जा रहा था। इस बीच वह तेज बहाव के कारण असंतुलित होकर पानी में गिर गया और वह दूर तक बहता हुआ निकल गया। बाद में आसपास के लोगों ने उसे मशक्कत कर आगे बहने से रोका।
टोंक में 3 घंटे रेस्क्यू कर तीन युवकों को बाहर निकाल, स्कूल में फंसे बच्चे
टोंक जिले में शुक्रवार को झमाझम बारिश रहीं। इस बीच मालपुरा में सहोदरा नदी उफान पर आ गई। इस दौरान तीन युवक ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहे थे, तभी नदी के कच्चे रास्ते में गुजरते समय अचानक पानी का बहाव तेज बढ़ गया। धीरे-धीरे ट्रैक्टर पानी से घिर गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पानी में फंसे हुए तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसी तरह पीपलू कस्बे में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रास्ते तेज बारिश के कारण नाले में उफान आ गया। इसके कारण स्कूल के करीब डेढ़ सौ बच्चे स्कूल में ही फंस गए। इस दौरान बरसाती नाले पर करीब 5 फिट पानी चल रहा था। बाद में सभी बच्चों को अन्य वैकल्पिक रास्ते के जरिए अपने घर पर भेजा गया।