हनुमानगढ़ रोड पर लेकर जा रहा था अफीम: चालीस ग्राम अफीम के साथ पकड़ा
शनिवार देर शाम एक व्यक्ति को चालीस ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में देर रात मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा इसके यहां अफीम लाने और इसके सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने खुद को शहर की गणेश नगर कॉलोनी का रहने वाला बताया है। पुलिस को श्रीगंगानगर इलाके में हनुमानगढ़ रोड के आसपास कई लोगों के नशा बेचने की जानकारी मिली थी। इस पर सदर पुलिस सतर्क हुई और इस इलाके में गश्त शुरू कर दी। शनिवार शाम पुलिस टीम गश्त के लिए निकली तो बालाजी धााम से पहले के चौराहे के पास एक युवक के पास अफीम हाेने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को रोका। पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया। इससे पुलिस का शक पुख्ता हुआ और आरोपी को पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास चालीस ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपी यह अफीम कहां से लाया है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी वेदप्रकाश पुत्र बुधराम गांव मनफूलसिंह वाला का रहने वाला है। वह अभी शहर की गणेशनगर कॉलोनी में रहता है। इस इलाके में अफीम लेकर घूमने क पीछे उसका क्या इरादा था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।