तेरे च तेरा यार बोलदा, एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं सचिन पायलट
मुख्यमंत्री न बनने के कारण पायलट साहब अवसाद में ऊट पटांग बोल रहे हैं:राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर 10 अप्रैल:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट द्वारा गत वसुंधरा शासनकाल पर मनघड़ंत और बेबुनियाद आरोप लगाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि यह सही है कि श्री सचिन पायलट की कड़ी मेहनत के चलते गत साढ़े 4 साल पहले राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी।लेकिन जादूगर साहब उन्हें गच्चा देकर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए।गत चार वर्षों से पायलट साहब के मुख्यमंत्री न बनने वे फ्रस्ट्रेशन का शिकार है और वह अवसाद के चलते उटपटांग बोल रहे हैं।



उनका दुर्भाग्य यह है कि जादूगर की जादूगरी के चलते उनका मुख्य्मंत्री बनने के लिए हर दांव फैल होता आ रहा है।अब उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर नया पासा फेंका है।इस पॉसे से वह खुद तो मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।लेकिन वह एक तीर से दो शिकार करने की फिराक में है।उनकी सोच है कि उनके इस दांव से गहलोत और वसुंधरा जी दोनों को निपटा दूंगा।
सोनी ने कहा कि पायलट साहब अगले 10 वर्ष तक अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है आप या तो बीजेपी में आ जाओ या हनुमान बेनीवाल की पार्टी (आरएलपी)जॉइन कर लो,हो सकता है आपका 10 साल बाद मुख्यमंत्री के लिए नंबर लग जाए।मेरा अनुमान है कि गहलोत साहब अपने जीते जी आपको मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।
भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्री गंगानगर ने कहा कि वसुंधरा राजे जी राजस्थान की सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है और वह राजस्थान के साढ़े सात करोड़ राजस्थानियों के दिलों में राज करती है।उनके शासनकाल में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए थे।प्रदेश की जनता उनके बेहतरीन कार्यों भामाशाह वित्तीय सशक्तिकरण योजना,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना,गौरव पथ,अन्नपूर्णा योजना,जल स्वावलंबन,टोल फ्री सड़कें आदि हजारों ऐसे कार्य हैं जिन्हें आज भी जनता याद करती है।
उन्होंने कहा कि पायलट साहब को प्रदेश में पेपर लीक मामला,किसान सम्पूर्ण कर्जा माफी मामला,बेरोजगारों को ₹3500 बेरोजगारी भत्ता देने का मामला,बिजली दामों में वृद्धि मामला,कन्हैयालाल टेलर का सर तन से जुदा मामला,जोधपुर में पाकिस्तानी झण्डा फहराने मामला,गया,प्राचीन मंदिर तोड़ेने मामला,दलित महिलाओं से बलात्कार आदि अनेक ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनके लिए आपको गहलोत सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी के भीतर जमकर बोलना चाहिए था। लेकिन आपका इन सभी विषयों पर साढ़े 4 साल तक मौन रहना क्या साबित करता है।
पायलट साहब राजस्थान की जनता समझती है कि आप अब क्यों और किस लिए बोल रहे हैं और आपको कौन बुलवा रहा है।