हर वर्ष की तरह विद्यालय स्तर की वार्षिक परीक्षाओं का समय चल रहा है और यही वो समय होता है जब बहुत से विद्यार्थियों के सामने तनाव ,चिंता और भय का माहौल, चुनौती बनकर खड़े होतें हैं । इसी बड़ी चुनौती से निपटने के लिए अर्थशास्त्र के अध्यापक ऋतिक वद्धवा अपना एक संदेश बच्चों के नाम पहुंचाना चाहते हैं। वो लिखते हैं “प्यारे विद्यार्थियों, हमें अपने जीवन के हर पड़ाव पर किसी न किसी परीक्षा से गुजरना होता है । ऐ
से में कभी हमारा परिणाम स्कारात्माक रहता है तो कभी नहीं । हम हर छोटी बड़ी परीक्षा का परिणाम अपने मजबूत मनोबल के आधार पर निर्धारित कर सकते हैं । लेकिन तनाव,परीक्षा परिणाम को निराशा की दिशा में ही अग्रसर करेगा ,इसलिए परीक्षा को केवल परीक्षा की दृष्टि से विद्यार्थी देखें और बिना भय के तैयारी करते हुए परीक्षा दें। मेरी ओर से 17 मार्च को अर्थशास्त्र की होने वाली परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं !