प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री उन्हें संबोधित भी करेंगे. रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.

क्या बोले पीएमओ ?
पीएमओ ने कहा, ”रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. सरकार का मानना है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.”
