




‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से किया संवाद
श्रीगंगानगर, 30 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर रेट ऑफ दी 2047’’ कार्यक्रम शनिवार को नोजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।

जोधपुर डिस्कॉम श्रीगंगानगर के एक्सईएन (शहर) श्री वीआई परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार की पूर्ववर्ती योजनाओं सौभाग्य, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, आईपीडीएस आदि के लाभार्थियों से माननीय प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। आयोजित कार्यक्रम में श्रीगंगानगर से सांसद श्री निहालचंद, जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा, एडीएम सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, विधुत विभाग के एसई श्री लाभ सिंह मान, श्री आत्माराम तरड़, श्रीमती विनीता आहूजा, श्री प्रदीप धेरड़ सहित अन्य मौजूद रहे। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सोलर एनर्जी और कुसुम सहित अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
—- विज्ञापन—
