11वीं बार प्रधान बने प्रेम कुमार
अरुण कुमार को बनाया गया कोषाध्यक्ष
बालाजी सेफ्टी टैंक.यूनियन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
2 मई2024,श्रीगंगानगर
बाला जी सेफ्टी टैंक यूनियन की नई कार्यकारणी सदस्य बनाई गई। जिसमें मौजूदा लोगों ने प्रेम कुमार को प्रधान व अरुण कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जिसमें मोजूद सदस्य सुरेन्द्र कुमार दादरवाल,संतराम स्वामी,पवन दादरवाल,पवन स्वामी,अनिल स्वामी,वेदप्रकाश,मक्खन,समशेर, चरणजीत, सोपत कृष्णजी,अमन ,टिंकू ,काली विकी,सुनील अन्य लोग मौजूद थे।