लाखों के जेवर और नगदी लेकर हुए फरार,
कुलवीर सिंह ने बताया कि चोर उसके घर से एक मोबाइल टैबलेट, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, लगभग 10 से ₹15000 नगद रुपए सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए हैं।
थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि चोरों के द्वारा वार्ड नंबर 3 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मकान मालिक की सूचना के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 में रहने वाला कुलवीर सिंह अपने परिवार के साथ किसी काम से श्री विजयनगर गया हुआ था। शुक्रवार रात करीब 2 बजे जब कुलवीर सिंह का बेटा सुखप्रीत अपने घर आया तो घर का दरवाजा खोलते ही शोर सुनकर चोर मौके से सामान चुराकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश शुरू कर दी।
कुलबीर सिंह पुत्र चंदन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ श्री विजयनगर में किसी काम के लिए गया था। उसका बेटा सुखप्रीत सिंह रात को करीब 2 बजे जब घर वापस आया। तो घर का मुख्य दरवाजे का ताला खोला तो चोर शोर सुनकर छत से होते हुए मौके से फरार हो गए। चोरों ने घर के सारे समान को बिखेर दिया। प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि जैसे चोर लगभग डेढ़ से 2 घंटे घर में रुके होंगे। कुलवीर सिंह के बेटे सुखप्रीत ने चोरी की सूचनाा पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।