आशा, कार्यकर्ता, सहायिका व साथिनाें ने किया प्रदर्शन:मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण की मांग, फिर थालियां बजाते हुए आक्रोश रैली निकाली
मानेदय में वृद्धि, नियमितीकरण, राज्य कर्मचारियाें की पुरानी पेंशन बहाल,
आशा सहयाेगिनी काे भी सेवानिवृत्ति उपरांत नियमित पेंशन देने की मांग काे लेकर कलेक्ट्रेट पर करीब एक घंटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन व आशाओं ने आक्राेश व्यक्त किया। इस दाैरान वक्ताओं ने कहा कि सीएम ने बजट घाेषणा में मानदेय कार्मिक काे सेवानिवृत्ति पर 2 से 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घाेषणा की है, जिसका संघ स्वागत कराता है। जाे 15 प्रतिशत वृद्धि की गई है उससे नाराजगी है। इसकी प्रमुख वजह है कि मंहगाई के इस दाैर में मानदेय अब भी बहुत ही कम मिल रहा है।
ऐसे में कार्मिकाें काे बहुत ही कम लाभ मिल सकेगा, यह मानदेय वृद्धि अप्रैल 2023 से ही लागू कर दी जाए। कलेक्ट्रेट पर विराेध जताने के बाद जैसे ही कलेक्टर काे ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट जाने लगीं ताे पुलिस ने राेक दिया। शिष्टमंडल काे ज्ञापन के लिए अंदर जाने की अनुमति की बात कही गई, इस पर और आक्राेश फैल गया। महिलाएं नारेबाजी करने लगीं तथा कलेक्ट्रेट के गेट पर ही धरना लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम मनाेज कुमार मीणा धरना स्थल पहुंचे तथा ज्ञापन लिया। जन आक्राेश रैली में थालियां बजाकर विराेध प्रकट किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि 2 मार्च तक जिलेभर में कार्यकर्ता कलमबंद हड़ताल रखेंगे, जयपुर में विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले यह विराेध प्रदर्शन किया गया।
पहले सुबह करीब 10 बजे राजस्थान आशा सहयाेगिनी चिकित्सा सेवा कर्मचारी संघ के बैनर तले आशाएं सीएमएचओ कार्यालय में एकत्रित हुईं। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व साथिन प्रदेशाध्यक्ष सीता स्वामी के नेतृत्व में नेहरू पार्क में एकत्रित हुईं। आशाओं ने सीएमएचओ काे ज्ञापन देकर शहरी अध्यक्ष मनीषा तिवाड़ी, जिला काेषाध्यक्ष अनिता चाैधरी, जिला महामंत्री ऊषा वर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर चाैक के लिए रवाना हुई, इसी तरह सीता स्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता, सहायिका व साथिन अंबेडकर चाैक पहुंचीं।
वहां से थालियां बजाते हुए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पहले सभा की गई, इसके बाद विराेध प्रदर्शन कर सीएम के नाम प्रशासन काे ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर मंजू स्वामी, शिंद्रपाल, रजनी छबड़ा, हरपाल काैर अनूपगढ़, कुलदीप काैर, प्रदीप घड़साना, मीरा, सराेज शर्मा, संजू सहारण सादुलशहर, राजदीप, प्रीतपाल पदमपुर, परमजीत, मंजू, कैलाश, लखविंद्र काैर, रूकमा रायसिंहनगर, साेनू माेंगा, उर्मिला, चंद्रमुखी, मनदीपकौर, चंद्रकला, निर्मला विश्नाेई, विमला, कमला देवी सहित अन्य माैजूद रहीं।