संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र
आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोकसभा सांसद श्री निहाल चन्द के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 8 अगस्त 2022 को श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं (श्रीगंगानगर, सादुलशहर, श्रीकारणपुरए सूरतगढ़, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा) में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 1600 मीटर दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल खेलों का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सभी आठों विधानसभाओं की मिलकर कुल 2162 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सबसे अधिक पीलीबंगा विधानसभा से कुल 573 प्रतिभागियों ने इस सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया था।
क्र.सं. विधानसभा कुल प्रतिभागी क्र.सं. विधानसभा कुल प्रतिभागी
01 श्रीगंगानगर 84 05 रायसिंहनगर 345
02 सादुलशहर 270 06 हनुमानगढ़ 114
03 श्रीकारणपुर 238 07 संगरिया 364
04 सूरतगढ़ 174 08 पीलीबंगा 573
देश में खेलों को बढ़ावा देने और देश की युवा शक्ति को पारंपरिक खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी लोकसभा सांसदों के अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में ‘‘सांसद खेल प्रतियोगिता’’ आयोजित करने का आह्वान किया था । प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर लोकसभा सांसद श्री निहाल चन्द ने अपने संसदीय क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा पर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया, जिसमें क्षेत्र के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक विधानसभा से कबड्डी व वॉलीबाल की विजेता टीम और 1600 मीटर दौड़ के प्रथम 3 स्थानों के प्रतिभागियों को 12 अगस्त 2022 को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम, श्रीगंगानगर में आयोजित संसदीय स्तर की मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा और उस दिन इन तीनों ही प्रारूप के जिला स्तर के विजेताओं की घोषणा होगी और उनको ईनामी राशि व मैडल वितरित किये जाएंगे। 8 अगस्त 2022 को विधानसभा स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी ववॉलीबाल की विजेता टीम और 1600 मीटर दौड़ के प्रथम 3 स्थानों के प्रतिभागियों को 12 अगस्त 2022 को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम, श्रीगंगानगर में आयोजित संसदीय स्तर की मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा और उस दिन इन तीनों ही प्रारूप के जिला स्तर के विजेताओं की घोषणा होगी और उनको ईनामी राशि व मैडल वितरित किये जाएंगे। 8 अगस्त 2022 को विधानसभा स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी व वॉलीबाल के दुसरे स्थान की टीमों को 5100 रूपए की ईनामी राशि प्रदान की गई है, जबकि हर विधानसभा से प्रथम स्थान की टीम व 1600 मीटर दौड़ के प्रथम 3 प्रतिभागियों को श्रीगंगानगर में आयोजित मुख्य प्रतियोगिता में ईनामी राशि (11 हजार रूपए 5100 विधानसभा के) प्रदान की जायेगी।
इस प्रतियोगित में संसदीय क्षेत्र से सभी लोगों का सामूहिक योगदान देखने को मिला लोकसभा सांसद स्तर से लेकर प्रशासन, शिक्षा विभाग, भाजपा पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी और इस कारण ही लोकसभा क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन सफल रहा । प्रत्येक विधानसभा पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षकों ने मोर्चा संभाला और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिभागियों का हौंसला बढाया। अब इन आठों विधानसभाओं के विजेताओं को 12 अगस्त 2022 को महाराजा गंगासिंह स्टेडियमए श्रीगंगानगर में भाग लेना है।