विधानसभा आम चुनाव 2023
हेलीपेड, सभाओं, रैलियों के आवेदनों का सुविधा पोर्टल से निस्तारण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान आम सभाओं, रैलियों, जुलूसों, लाउडस्पीकरों के उपयोग, वाहनों के उपयोग तथा गैर व्यवसायिक, अनियंत्रित हवाई हड्डों, हेलीपेड आदि के उपयोग के संबंध में प्राप्त आवेदनों का सुविधा पोर्टल एवं सिंगल विण्डो सिस्टम के माध्यम से त्वरित निस्तारण किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा पोर्टल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसका लिंक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईटः https://suvidha.eci.gov.in पर उपलब्ध है। इस कार्य के सुचारू संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा श्री अनुज भारद्वाज सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।