पीएचईडी ने करवाई क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मतए जलापूर्ति सुचारू
श्रीगंगानगर, 28 जून। पीएचईडी की शहरी जल योजना श्रीगंगानगर के अन्तर्गत भरतनगर जोन की 400 एमएम ए.सी. प्रेशर पाईप चावला चौक के पास 24 जून 2024 को क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे उसी दिन सुधार कर शाम को जलापूर्ति सुचारू कर दी गई।
पीएचईडी एक्सईएन श्री मोहनलाल अरोड़ा ने बताया कि पाईप लाईन की टेस्टिंग हेतु खडडे को दो दिन खुला रखा गया। 27 जून को खडडा भरने के दौरान मिटटी के दबाव से जोईन्ट में मामूली लीकेज होने लगा। इस लाईन को पुनः 28 जून को रिपेयर करवा दिया गया है। इस दौरान जलापूर्ति पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा तथा न ही मटमेले पानी की आपूर्ति हुई है। वर्तमान में जलापूर्ति सामान्य है।