लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु
श्रीगंगानगर, 6 अगस्त। लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, जिला इकाई श्रीगंगानगर द्वारा राशि 51000 रूपयें की दवाइंया सहयोग सामग्री के रूप में संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग श्रीगंगानगर को दी गई है। इस मौके पर राजेश गुनेजा सचिन कटारिया, पंकज आचार्य, दिनेश कुमार व सूनील कुमार सूचना सहायक मौजुद थे।