

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में तिलम संघ ने 20 खरीद केंद्रों में से सोमवार तक आठ खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की है। इनमें श्रीगंगानगर के सात केंद्र है। तिलम संघ के महाप्रबंधक एमके पुरोहित ने बताया कि मंगलवार तक सभी केंद्रों पर खरीद शुरू कर दी जाएगी।
श्रीगंगानगर मंडल की अधिकांश मंडियों में गेहूं की ऑनलाइन खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। अनूपगढ़ में परिवहन और हैंडलिंग का रेट अधिक आने पर प्रकरण जयपुर भेजा है। साथ ही राज्य स्तरीय एजेंसी की खरीदी गेहूं का भंडारण एफसीआइ अपने गोदामों में करवाएगी। श्रीगंगानगर. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ऑनलाइन गेहूं की खरीद श्रीगंगानगर सहित राज्यभर में राज्य स्तर की एजेंसी तिलम संघ, राजफैड आदि 80 केंद्रों पर कर रही है। दो दिन से गेहूं भंडारण को लेकर राज्य स्तर की एजेंसी और केंद्र की एजेंसी में विवाद था। सोमवार शाम को जयपुर में निर्णय हुआ कि अब राज्य स्तर की एजेंसी गेहूं खरीद करेंगी और भंडारण एफसीआइ अपने गोदामों में करवाएगी। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में तिलम संघ के 20 खरीद केंद्र हैं। इनमें ज्यादातर खरीद केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है। वहां भंडारण की व्यवस्था नहीं है। खरीद किया गेहूं बारिश में भीगने की आशंका रहती है। इस कारण तिलम संघ ग्रामीण क्षेत्र के खरीद केंद्रों पर अभी तक गेहूं की खरीद ही शुरू नहीं कर पाया।
रेट का अड़ंगा, नहीं हुई खरीद शुरू अनूपगढ़ में खरीद केंद्र पहले तिलम संघ को 18 अप्रेल को एफसीआई को आवंटित किया था। एफसीआइ ने यहां परिवहन और हैंडलिंग की ठेके की प्रक्रिया शुरू की। दरें अधिक आने पर एफसीआइ ने रेट अप्रूवल के लिए स्टेट लेवल कमेटी को प्रकरण भेजा है। मंगलवार तक अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसके बाद खरीद शुरू होगी। पंचायत समिति सदस्य रामदेवी बावरी ने अनूपगढ़ में गेहूं खरीद शुरू करने के लिए जिला प्रशासन व एफसीआइ अधिकारियों से आग्रह किया है। वहीं, किसान नेता गुरविंद्र जाखड़ ने कहा कि गेहूं खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को नुकसान हो रहा है आठ केंद्रों पर 1883 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद,