लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास का शपथग्रहण समारोह ‘सारथी’ सफलतापूर्वक सम्पन्न
फैलोशिप एवं समाजसेवा में एकजुटता से कार्य करने का आह्वान – प्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी
सामाजिक सरोकारों में सबके सहयोग से अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी – लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया
श्रीगंगानगर, 20 अगस्त 2022:
दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लब्स डिस्ट्रिक 3233-ई-1 लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ‘विकास’ का शपथग्रहण समारोह एवं इंडक्शन समारोह ‘सारथी 2022-23’ सुखाडिय़ा नगर स्थित होटल में हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी, पदस्थापना अधिकारी पीडीजी एमजेएफ लॉयन आलोक अग्रवाल, मुख्य प्रांतीय सलाहकार एमजेएफ लॉयन बनवारीलाल गोयल, अति. प्रांतीय सचिव लॉयन रामअवतार शर्मा, शपथग्रहण अधिकारी पूर्व रीजन चेयरमैन चीफ पैटर्न कार्डिक केयर लॉयन इंजी. जसवंत धींगड़ा, रीजन चेयरमैनप लॉयन प्रेम चुघ, जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन अमित मय्यर, एमजेएफ लॉयन योगेश लीला व लॉयन चन्द्रमोहन शर्मा थे। समस्त अतिथियों को फूलमालायें पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन-सम्मान किया गया
सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन की गई। निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन लवीना वर्मा को लॉयन रूचिका चुघ ने लॉयनवाद का प्रतीक ‘कालर’ पहनाकर सम्मान किया। अध्यक्ष लॉयन लवीना वर्मा द्वारा समस्त अतिथियों एवं रीजन टयूलिप के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन किया। लॉयन जोहरी आर्य द्वारा सुरीली व मधुर आवाज में ध्वज वंदना, राष्ट्रगान एवं लॉयन्स विश्व प्रार्थना की गई तथा समस्त विश्व के नागरिकों की सुख-समृद्धि, अमन-चैन व कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लॉयन संदीप-नीरू अनेजा द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान दिया गया
शपथ अधिकारी लॉयन आलोक अग्रवाल द्वारा अध्यक्ष लॉयन ब्रह्म भाटिया, सचिव लॉयन अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप अरोड़ा, प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा, द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन राजेन्द्र वर्मा, संयुक्त सचिव लॉयन उमेदपाल सिंह, संयुक्त कोषाध्यक्ष लॉयन राजेश चावला, टेल टविस्टर लॉयन जीएस ग्रोवर तथा टाईमर लॉयन दुष्यंत कटारिया, एडवाईजर कमेटी एवं बोर्ड ऑफ मैम्बर सदस्य एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा, लॉयन प्रेम चुघ, लॉयन रूचिका चुघ, लॉयन सतीश चावला, लॉयन मनोज आर्य, लॉयन सुनीता सेठी, लॉयन डॉ. मोहित अरोड़ा, लॉयन गुरमीत महल, लॉयन रिंकू चावला, लॉयन भीम जागृति ईशपुन्यानी, चेयरमैन कमेटी के विनोद सेठी तथा क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लॉयन पारूल भाटिया एवं क्लब सदस्य व नये सदस्य लॉयन शशि चौधरी, लॉयन डिम्पल खुराना, लॉयन निताशा कटारिया, लॉयन जोहरी आर्य, लॉयन किरण ग्रोवर, लॉयन स्वर्णा कोठारी, लॉयन नीरू अनेजा, लॉयन विकास खुराना, लॉयन डोडा, लॉयन विवेक शर्मा, लॉयन गुलशन ग्रोवर, लॉयन सेम कालड़़ा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई* 💐
*प्रांतपाल रोशन सेठी ने रीजन-9 के सभी क्लबों से फेलोशिप एवं समाजसेवा में सक्रिय अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया तथा रक्तदान एवं सामाजिक सरोकारों के कार्यों में एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया*। 💐
*पूर्व अध्यक्ष लॉयन लवीना वर्मा ने नई टीम को कार्यभार सौंपा तथा आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजसेवा का कार्य हम अकेले भी कर सकते हैं, लेकिन जब मिलकर करते हैं तो एक मुठी बन जाते हैं तथा परिवार का रूप बन जाते हैं। लॉयन्स क्लब आज एक विशाल वट वृक्ष बन चुका है, जिसमें सम्पूर्ण मानवता सेवा रूपी छाया ग्रहण कर रही है*।💐
*अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया ने सबका स्वागत-अभिनंदन करते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से इस सत्र में सेवा कार्यों का आगाज किया गया है। इसी कड़ी में आज बालिकाओं व युवतियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयेाजन किया गया है तथा वर्षपर्यंत सेवा कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। सचिव लॉयन अशोक कोठारी ने समस्त अतिथियों तथा क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सफल मंच संचालन लॉयन पारूल भाटिया ने किया*💐
*इस मौके पर उत्कृष्ट विशिष्ट सेवाओं के लिए सीएमडी लॉयन विनोद सेठी को प्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी द्वारा इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया। अपने सम्मान से अभिभूत सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने कहा कि लॉयन्स क्लब विकास ने सेवा कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है तथा आपसी जुड़ाव बढ़ा है। लॉयन्स क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों, अतिथियों सहित रीजन-9 टयूलिप के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी तथा आशा जताई कि लॉयन्स क्लब विकास सेवा कार्यों के नए आयाम स्थापित करेगा*।💐
*इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, रीजन-9 टयूलिप के सभी पूर्व रीजन चेयरमैन, जोन चेयरमैन, लॉयन्स क्लबों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे