जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अंतर्गत डकसम में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 बच्चे, दो महिलाओं और एक व्यक्ति शामिल हैं. हादसे के शिकार हुए लोग किश्तवाड़ के निवासी थे. वे सभी स्विफ्ट कार से परिवार समेत किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा थे. इस दौरान वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए.
जानकारी के अनुसार, हादसे में मृत इम्तियाज, पेशे से पुलिसकर्मी थे. वह कार में अपनी पत्नी अफरोजा औऱ परिवार के पांच बच्चों और एक अन्य महिला के साथ सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस घटना में कार के अंदर सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया मरने वालों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान कर ली गई है।
1. इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45
2. अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40
3. रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40
4. अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12
5. अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10
6. अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज, उम्र 6
7. मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16
8. मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8
खाई में गिर गई थी कार
पुलिस ने जानकारी दी JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार में बैठकर परिवार के आठ लोग किश्तवाड़ा से निकले थे। इस दौरान डक्सुम के पास कार अनियंत्रित हो गई, जिससे कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में सभी लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।